जवान के पार्थिव शरीर को क्षत-विक्षत किए जाने को लेकर आक्रोश, परिवार ने बदले में मांगे 10 पाकिस्तानी सिर
कुरूक्षेत्र/जम्मू : कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा एक जवान की हत्या किए जाने और फिर उसके पार्थिव शरीर को क्षत-विक्षत किए जाने की जघन्य घटना को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है और हरियाणा के इस जवान के गांव में मातम का माहौल है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवान के पार्थिव शरीर के साथ हैवानियत का व्यवहार किए जाने की निंदा करते हुए इसे ‘नृशंस’ करार दिया जबकि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा ने इसे ‘विकृत व्यवहार’ बताया।
जवान के परिवार ने मांग की है कि आतंकवादियों को संरक्षण देने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए, जबकि सेना के पूर्व अधिकारियों ने दुख प्रकट किया है। जवान के भाई संदीप सिंह ने मांग की है कि परिवार एक सिर के बदले 10 पाकिस्तानी सिर चाहता है।
No comments