Header Ads

दिल्ली की जहरीली हवा पर NGT सख्त, चीफ सेक्रेटरी से कहा- कल तक स्टेटस रिपोर्ट दो

दिल्ली में दीपावली के बाद खराब हुई एयर क्वालिटी पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार को तुरंत मीटिंग बुलाने को कहा है. एनजीटी ने दिल्ली सरकार को शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. दरअसल एनजीटी डेंगू से जुडी एक याचिका पर गुरुवार को सुनवाई कर रही थी. जिसमें दिल्ली सरकार और एमसीडी की तरफ से कहा गया कि मच्छर तो दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण के बाद वैसे ही मर गए हैं. इस पर एनजीटी ने पूछा कि आपने दिल्ली मे प्रदूषण के इतना बढ़ने के बाद आम लोगों के लिए क्या इमरजेंसी स्टेप्स लिए? क्या आपने बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को बंद किया? क्या आपने कोई एडवायजरी लोगो के लिए जारी की. साफ हवा में सांस लेना लोगों का जायज हक है. एनजीटी में शुक्रवार तक दिल्ली सरकार को ये बताना होगा कि क्या हुआ उस मीटिंग में और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए क्या किया क्या जा रहा है। ये याचिका एक पूर्व वैज्ञानिक द्वारा दाखिल की गई है। एनजीटी ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को तुरंत इस बाबत मीटिंग बुलाने का आदेश दिया है। गुरुवार शाम 5 बजे सरकार ये मीटिंग करने वाली है। दि‍वाली पर जलाए गए पटाखों के बाद दिल्ली मे प्रदुषण का स्तर 14 से 17 फीसदी तक बढ़ गया है, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद घातक है.

No comments

Powered by Blogger.